
राजपुर विधानसभा के विभिन्न पंचायतों मे केन्द्र सरकार की जनहित योजनाओं से जनता हुई रुबरू
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
“विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत राजपुर विधानसभा के बारुपुर पंचायत अंतर्गत भरखरा गांव में ,मंगरांव पंचायत अंतर्गत मंगरांव गांव में, हरपुर पंचायत के पिपराढ गांव में, और हेंठुआ ग्राम पंचायत के हेंठुआ ग्राम में प्रचार वाहन के माध्यम से भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी सरकारी पदाधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा दी गयी । बारुपुर पंचायत के भरखरा ग्राम के कार्यक्रम की अध्यक्षता बारुपुर पंचायत के मुखिया ज्ञान प्रकाश एवं मंगरांव के कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं स्वागत मंगरांव पंचायत के मुखिया पप्पू सिंह ने की । भरखरा ग्राम के कार्यक्रम स्थल पर आयुष्मान कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मन निधि का लाभ, मुद्रा बैंक, स्वास्थ्य परीक्षण, ड्रोन से दवा छिड़काव आदि योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई, साथ ही कैंप लगाकर योजनाओं का लाभ जनता को दिलाया गया। बारुपुर पंचायत के भरखरा और मंगरांव पंचायत के मंगरांव ग्राम के कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी इंदु देवी जिला उपाध्यक्ष, अमित राय जिला प्रवक्ता, विराट राय मंडल अध्यक्ष, लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह,धनंजय त्रिर्गुण, कमलेश मिश्रा, धनंजय राय,और साथ ही हरपुर पंचायत के पिपराढ और हेठुआ ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभारी निर्भय राय, जयप्रकाश राय, धनंजय राय, विराट राय, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।