
15 दिसम्बर को पहली बार बक्सर आगमन पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष का होगा भव्य स्वागत- सौरभ तिवारी
बी आर एन व्यूरो , बक्सर।
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी की अध्यक्षता मे बुधवार को एक बैठक आयोजित कर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा के प्रथम आगमन पर भव्य रुप से स्वागत करने की तैयारियों के संदर्भ मे चर्चा की गयी ।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 15 दिसम्बर को जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित होने वाली है , जिसमे भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्र ,एमएलसी जीवन कुमार, प्रदेश प्रभारी दुर्गेश सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सीमांत शेखर, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सम्मिलित होंगे ।
श्री तिवारी ने बताया कि भाजयुमो के कार्यकर्ता उन सभी अतिथियों का स्वागत जिले के ब्रह्मपुर में करेंगे। वहां सभी आगत अतिथियों के साथ शिव मंदिर में पूजा-पाठ किया जायेगा । इसके बाद अतिथियों का पुराना भोजपुर , पड़री और गोलम्बर पर भव्य स्वागत किया जायेगा । तत्पश्चात नगर में रोड शो होगा ।
उक्त बैठक में प्रदेश संयोजक अनुराग श्रीवास्तव, निक्कू तिवारी, दीपक यादव, प्रियरंजन चौबे, विमलेश सिंह, प्रदीप मिश्रा, अभिनंदन सिंह, कुंदन वर्मा, पंडित अभय, दिनेश राय, भोला सिंह, विकास राय, रोहित मिश्रा, अरविन्द पासवान, बिट्टू सिंह समेत, शिवशंभु पाण्डेय, अर्जुन सिंह, धन्नजय पाण्डेय, रूपेश पाठक, राहुल राय समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।