बक्सर की रोशनी ने पीजी वाणिज्य संकाय मे 76.18 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले का नाम की रोशन
बक्सर/आरा
एच डी जैन काॅलेज आरा के वाणिज्य विभाग के 2020-22 सत्र की छात्रा रोशनी कुमारी ने 76.18 फीसदी अंक प्राप्त कर वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी मे अपने संकाय मे शीर्ष पर है । बता दे कि रोशनी के पिता जी का मुनीम चौक पर फल गोदाम है। पीजी मे वाणिज्य संकाय मे सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर रोशनी ने बक्सर ही नही बल्कि पूरे शाहाबाद को गौरवान्वित की है।
रौशनी पढ़ लिखकर आत्म निर्भर बनना चाहती है। उसके माता पिता ने बताया की उसकी प्रतिभा पढ़ाई में शुरू से ही रही है। इस सफलता के बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। जहां एक तरफ बेटियों को पढ़ाई लिखाई में शुरू से ही तिरस्कृत किया जाता रहा है, वहां ठीक विपरीत बेटियों ने जिले का नाम रौशन की है। और इसका जीता जागता उदाहरण गरिमा लोहिया और रौशनी जैसी छात्राएं है।