
डुमराँव बीजेपी ने मनायी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में
छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता ….
बीआरएन व्यूरो, बक्सर
भारतीय जनता पार्टी डुमराव अनुमंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत स्व. वाजपेयी जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी। जयंती समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा एवं संचालन युवा मोर्चा के नेता दीपक यादव ने किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुनील सिद्धार्थ अजय प्रताप सिंह , मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार पाठक उर्फ बबलू पाठक , महिला मोर्चा की नेत्री पिंकी पाठक तथा नगर उपाध्यक्ष राजू केसरी , पवन बजाज और दिलीप श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित किया । मौके पर वक्ताओं ने कहा की राष्ट्र सेवा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, करोड़ों लोगों के प्रेरणास्रोत, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है । उनके जीवन का एक-एक पल राष्ट्र के पुनर्निर्माण लिए प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा था की सरकारें आएंगी, जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी मगर ये देश रहना चाहिए , छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता …..ऐसे कई प्रेरणादायी बातें आज हम सब को प्रेरित करती हैं । स्व. अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी। जहाँ एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में विश्व को उभरते भारत की शक्ति का अहसास करवाया, तो वहीं दूसरी ओर देश में सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ किया।उनके विराट योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।
उक्त मौके पर सैकड़ों बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक सामग्री, फल व चॉकलेट का भी वितरण किया गया । इस अवसर पर नीरज सिंह, रोहित सिंह ,मनोज पाठक , अभिषेक रंजन ,मुखिया कुशवाहा संजय सिंह ,विजय शंकर यादव, अशोक अकेला, गौरीशंकर चौबे, पशुपति राय ,गजेंद्र राय, मीना देवी, हीरालाल प्रसाद, राजू खरवार, राजकिशोर सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।