
जिले मे आंतक का पर्याय बना मदन सोनार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बड़का सिंहनपुरा पीएनबी बैंक से हुए लूटकांड मे था संलिप्त
बीआरएन व्यूरो, बक्सर।
जिले मे आंतक का पर्याय बना मदन सोनार को डीआईयू की टीम ने बुधवार की रात करीब 11:30 बजे शहर के ज्योति चौक के पास दबोच लिया । मदन सोनार जिले के टाॅप टेन अपराधियों मे से एक है । एसपी मनीष कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मदन सोनार के खिलाफ, बक्सर में बीस, गाजीपुर में दो तथा पड़ोसी रोहतास जिले में एक मामला दर्ज है। वह हाल के लूट की तीन वारदातों मे भी वांछित रह चुका है । 20 सितंबर 2023 को सिमरी थाना थाना अंतर्गत बड़का सिंहनपुरा गांव में स्थित पीएनबी बैंक से हुए लूटकांड मे भी पुलिस उसे खोज रही थी । वह कई बार पहले भी जेल की सैर कर चुका है। वह जमानत पर छुटने के साथ ही वारदातों को अंजाम देता रहता है ।
मदन सोनार कृष्णाब्रह्म थाना के बड़का दिया गांव का निवासी है । उसको गिरफ्तार करने मे डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी, सदर डीएसपी धीरज कुमार और सिमरी थाना की टीम का विशेष योगदान है ।