
बक्सर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं ने अयोध्या में टेका मत्था, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का जताया आभार
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में बिहार भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सम्मानित बक्सर जिला अध्यक्ष सुमन कुमार श्रीवास्तव सह संयोजक मनोज कुमार श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष अजय कुमार तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी राजीव भगत एवं सह मीडिया प्रभारी सुशील कुमार पाठक जी को अयोध्या नगरी में पधारने पर भारतीय जनता पार्टी अयोध्या के जिला महामंत्री हरीश के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । इसके लिए जिला विधि प्रकोष्ठ के तरफ से उनको बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया।
विधि प्रकोष्ठ की जिला ईकाई ने केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे का भी आभार व्यक्त किया है ।