
दिलदारनगर की फुटबॉल टीम 1-0 से हुई विजयी!
बीआरएन धनसोई बक्सर।
राजपूत फुटबॉल क्लब धनसोई के द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के खेल मैदान में दस दिनों तक चलने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। इस टूर्नामेंट में यूपी एवम बिहार की 8 शीर्ष टीमों ने हिस्सा लिया हैं। टूर्नामेंट का पहला दिन मैच बिहार बनाम उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। मैच रोमांचक रहा । बिहार की सोवां और उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर के बीच खेले गये। मैच मे दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा । पेनाल्टी के द्वारा एक गोल दागकर उत्तरप्रदेश दिलदारनगर की टीम 1-0 से विजयी रही।
सोमवार के मैच का उद्घाटन बक्सर के चर्चित चिकित्सक सह समाजसेवी डाॅ राजेश मिश्रा ने आपसी भाईचारा व प्रेम खेल सद्भावना हेतु फीता जोडकर किया । राजपूत फुटबॉल क्लब धनसोई के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह , अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सचिव राजेश सिंह , संयोजक एवं व्यवस्थापक राजीव सिंह उर्फ गोली सिंह , राजीव प्रकाश सिंह ,शिक्षक भुजंग भूषण , धनसोई पंचायत के मुखिया तुलसी साह ,आई मास कंप्यूटर के निदेशक डब्लू पाठक , सेंट जेवियर्स के निदेशक रवि रंजन ,राकेश रंजन पाठक,सरपंच संतोष माली ,वरिष्ठ नागरिक मुरारी सिंह ,अनिल कुमार सिंह,सहित निर्माण मिशन के सदस्य उपस्थित रहे ।