25 जनवरी तक छुट्टी बढ़ाने के फर्जी पत्र वायरल करने वाले पर होगी प्राथमिकी दर्ज !
बीआरएन बक्सर।
5 जनवरी तक छुट्टी बढ़ाने के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी पत्र के संबंध में नियमानुसार साइबर थानें में प्राथमिक दर्ज करने की कार्रवाई की जा सकती है । ठंड रुपी दैत्य का प्रभाव प्रचंड है फिर भी विद्यालयों मे शैक्षणिक कार्य प्रारंभ होगा। बक्सर डीएम द्वारा छुट्टी बढाने के संबंध मे कोई सूचना जारी नही की गयी है। देर शाम 25 जनवरी तक छुट्टी बढ़ाने संबंधी वायरल हो रहे एक फर्जी पत्र पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन के द्वारा कहा गया है – “मीडिया बंधुओ के द्वारा विद्यालय के संचालन के समय परिवर्तन एवं विद्यालय के बंद करने के संबंध में एक वायरल पत्र के बारे में बताया जा रहा है। इसके संबंध में यह स्पष्ट करना है कि वायरल पत्र पूरी तरह से फर्जी है। विद्यालय के संचालन के समय परिवर्तन एवं विद्यालय की छुट्टी के संबंध में किसी भी तरह का कोई पत्र जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा (आदेश पत्र) निर्गत नहीं किया गया है। साथ ही फर्जी वायरल पत्र के संबंध में नियमानुसार साइबर थानें में प्राथमिक दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।”