
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अश्विनी चौबे को तीसरी बार संसद भवन भेजने के लिए हैं कृतसंकल्प- सौरभ तिवारी
पार्टी विरोधी जन केन्द्रीय मंत्री के बयान को गलत ढंग से कर रहे हैं परिभाषित


बीआरएन बक्सर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि विश्वामित्र महोत्सव में स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के कथन को गलत ढंग से परिभाषित कर भाजपा के खिलाफ विरोधी लोग माहौल बना रहे हैं। सांसद ने अपने संबोधन में बक्सर को आध्यात्मिक एवं महर्षि विश्वामित्र के विषय में चर्चा के दौरान कहा था कि श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर के द्वारा बक्सर के आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए ही सनातन संस्कृति समागम का आयोजन किया गया था। जिसका धर्म विरोधी लोगों द्वारा विरोध किया गया। महर्षि विश्वामित्र प्रभु श्रीराम के महत्व के लिए किए गए आयोजन का विरोध करना कहां तक उचित है। श्री चौबे ने बक्सर की आध्यात्मिक प्रतिष्ठा को स्थापित करने के लिए अपने संकल्प को व्यक्त किया है। एक प्रेस बयान के अधूरे क्लिप को दिखा कर कुछ लोगों के द्वारा आम जन को दिग्भर्मित करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है ।लेकिन यह सर्वविदित है कि जो भ्रष्टाचारी है, दुराचारी है, जो घर मे रहकर घर ढहाने की बात करता है उसका विनाश निश्चित है । यह बात हमारे भारतीय सांस्कृतिक विरासत में प्राप्त वेदों में उद्धृत है। भाजपा का कार्यकर्ता जिसने पंच निष्ठा की शपथ ली है , वह पार्टी एवं प्रतिनिधि का कभी विरोध कर ही नहीं सकता।ऐसे लोग जो पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल हैं , पार्टी में रहकर पार्टी व विचार के खिलाफ कार्य कर रहे हैं ।समर्पित कार्यकर्ता किसी भी स्थिति में पार्टी के झंडा को ऊंचा उठाने के लिए कृत संकल्पित है । निःसंदेह तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प के साथ भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपने सांसद को तीसरी बार संसद भवन भेजने का काम करेंगे ।









