♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला सम्मेलन मे मीडिया की भूमिका पर गोष्ठी 

बीआरएन बक्सर।  जिले के एमपी उच्च विद्यालय परिसर में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा बक्सर के तत्वावधान में जिला सम्मेलन सह बिहार को अग्रणी राज्य बनाने में मीडिया की भूमिका पर गोष्ठी की आयोजन की गयी। उक्त गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डाॅ शशांक शेखर ने किया जबकि उद्घाटन अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह, यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर मोहन प्रसाद, बिहार प्रदेश महासचिव कमलकांत सहाय, सदस्य शिवेंद्र नारायण सिंह दिल्ली ने ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस मौके पर आदर्श बाल विद्यालय पंचमुखी हनुमान मंदिर की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया।

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथिगण

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा राष्ट्रीय एकता को बनाये रखने में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। समाज के पत्रकार बुद्धिजीवियों एवम राजनेताओं के लिए संबल होते है। समाज के भावी पीढ़ी को सचेत करना है। विषय बिंदु पर चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के निर्माण में पत्रकारों की भूमिका रही है। जिसमें शिवपूजन सहाय जैसे विद्वानों ने भूमिका निभाई है। बिहार भले ही आर्थिक पिछड़ेपन का दंश झेल रहा है।  फिर भी प्रतिभा भरी हुई है।  सबको साथ लेकर चलना है। हमें एक कदम और आगे बढ़ना है।

डॉ शशांक शेखर ने सभी दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सूचना तंत्र के विकसित होने के बाद भी आज पत्रकारों के सामने बड़ी चुनौती है, जिसे झेलते हुए इसकी धार को मजबूत रखे है।आने वाले दिनों में इसे और मजबूत करने की जरूरत है। कमल कांत सहाय ने कहा कि यह पत्रकारों की ताकत है। भारतीय लोकतंत्र में चौथे स्तम्भ की संविधान में कोई खास चर्चा नहीं है, फिर भी देश के निर्माण में हमारी अहम भूमिका है। देश हित की बात करने पर भी सुरक्षा का कोई मानक तय नहीं है। सच लिखने पर हर जगह विरोध होता है। राजनेता भी विपक्ष में रहकर हमारी बात सुनते है सत्ता में आते ही हमारी बात भूल जाते है।इसके लिए एक कानूनी संगठन होना चाहिए ताकि अगर किसी पत्रकार के खिलाफ कोई मुकदमा हो तो वह समिति जांच करे तब कार्रवाई होना चाहिए। क्षेत्रीय पत्रकारों को अक्सर माफिया या अन्य लोगों के निशाने पर रहते है। फिर भी संघर्ष कर अपनी कलम को मजबूत रखने की जरूरत है। जीवन में व्यवहारिक होना जरूरी है। अमर मोहन प्रसाद ने कहा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने हमेशा आपके अधिकारों के लिए आवाज बुलंद किया।आज भी जो समस्याएं है। उसके लिए हम लड़ेंगे। समाज के विकास एवं जागरूकता के लिए पत्रकारों की अहम भूमिका है।कार्यक्रम की उद्घाटनकर्ता एडीएम अनुपम सिंह ने कहा कि पत्रकार होना सम्मानजनक है। आप हमारे आंख व कान है। हर क्षेत्र की खबर हमारे पास तक पहुंचाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। किसी घटना के बाद प्रशासन के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर प्रशासन का सहयोग करते है। समाज में लोगों को जागरूक करना भी आपकी भूमिका रही है।  सच्चाई के साथ रहने पर आपको कोई झुका नहीं सकता है। आम लोगों का साथी बनें। आगामी लोक सभा चुनाव में अपनी लेखनी से जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें। सपनों का भारत बनाने के लिए मतदान जरूर करें। महिलाओं को भी जागरूक होने की जरूरत है। डॉ दिलशाद आलम ने कहा की पत्रकार समाज के लिए आईना होते है। समाज को सही दिशा दिखलाना ही कार्य है। आज जिले सभी पत्रकारों को एक साथ देख काफी ख़ुशी  हो रही है। हम पत्रकारों के साथ हमेशा कंधे से कन्धा मिलकर चलने को तैयार है जब भी जरूरत हो याद करें। हम हमेशा आपके साथ है। कार्यक्रम का संचालन वरीय पत्रकार जयमंगल पांडेय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन चंद्रकांत निराला ने किया।

दिवंगत पत्रकार श्रीमन नारायण पांडेय के पुत्र मनोरंजन पांडेय

जिला सम्मेलन के दौरान जिले के दिवंगत पत्रकार के परिजनों को सम्मानित किया गया, जिसमे  डुमरांव के पत्रकार स्व. शिवजी पाठक के पुत्र अम्बरीष पाठक, स्व. विवेक कुमार सिन्हा की पत्नी नीतू कुमारी, स्व. कुमार नयन के पुत्र प्रशांत कुमार व अनुराग कुमार, स्व. संजीव कुमार सोनू की पत्नी सुमन कुमारी, स्व. श्रीमन नारायण पांडेय के पुत्र मनोरंजन पांडेय एवं संजीत उपाध्याय के भाई अमित कुमार उपाध्याय शामिल रहे।

सम्मेलन में डाॅ एस एन चतुर्वेदी, मनोज सिंह, सुरेश संगम, सत्यदेव प्रसाद, संतोष रंजन राय, संजय सिंह राजनेता, डॉ देवकरण, डॉ रामकेवल, जितेंद्र मिश्र, अजय सिंह, अरुण विक्रांत, कुंदन ओझा, अनिल ओझा समेत अनेकों सदस्य मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000