
अध्ययन एकेडमी के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने लहराया परचम !




बीआरएन न्यूज, बक्सर।धनसोई बाजार के सब्जी गली में स्थित अध्ययन एकेडमी में शुक्रवार को स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन चिलहर पंचायत के मुखिया कन्हैया सिंह, शिक्षक हरेराम पाण्डेय तथा गांधी स्मारक प्लस टू के प्रभारी प्राचार्य श्री राम दूबे द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित के बाद फीता काट कर किया गया। तपश्चात विद्यार्थियों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना के साथ की गई। वही कार्यक्रम से पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक ई. अनूप पाठक एवं अन्य सहकर्मियों द्वारा माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र से किया गया। इस दौरान मुखिया ने कहा की जीवन में पढ़ाई लिखाई का बड़ा महत्व है। सभी छात्र छात्राए अपने अंदर की प्रतिभा को पहचाने, प्रत्येक शिक्षक की अभिलाषा होती हैं की मेरे छात्र छात्राएं पढ़ लिख कर बहुत आगे बढें। तत्पश्चात लोकगीत कलाकार विनय मिश्रा एवं प्रीति राय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

वही इस मौके पर समाज सेवी बीरेंद्र सिंह, आई मास कंप्यूटर संस्थान के निदेशक डब्लू पाठक, लल्लू पाठक, जीतेंद्र पाठक, मुलायम सिंह यादव, छात्र नेता वैभव यादव, जदयू नेता सुरेंद्र भगत सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं व अविभावक काफी संख्या में मौजूद रहे।












