चौसा पॉवर प्लांट किसान आंदोलन का मुख्य आरोपी राम प्रवेश इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास गिरफ्तार!





बीआरएन बक्सर – चौसा पॉवर प्लांट के पास चल रहे आंदोलन में पिछले दिनों हुए उपद्रव के बाद वहां का माहौल सामान्य हो गया है, लेकिन उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. आलम यह है कि उपद्रव कांड में आरोपी व आंदोलन की अगुवाई करने वाले रामप्रवेश यादव को पुलिस ने दबोच ली है. उनकी गिरफ्तारी शुक्रवार को तड़के इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास से हुई. इस दौरान उनके पास से एक स्कार्पियो व दो मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा राम प्रवेश यादव मुख्य आरोपितों में शामिल है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस बेसब्री से कर रही थी तलाश
आरोपी रामप्रवेश को पुलिस बेसब्री से तलाश कर रही थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. जानकारी के मुताबिक पुलिस उसके संभावित ठिकानों का पता लगाकर रात में उतर प्रदेश तक खाक छानती रही. इसी बीच इटाढ़ी रोड के रास्ते उसके भागने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर रेलवे क्रासिंग के पास उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
खंगाले जा रहे हैं आपराधिक रिकार्ड
पुलिस के मुताबिक चौसा पॉवर प्लांट से संबंधित किसानों को राम प्रवेश बरगलाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहा था. क्योंकि निर्माणाधीन पॉवर प्लांट के आसपास उसका किसी प्रकार का कोई प्लॉट नहीं है. पहले से उसका आपराधिक रिकार्ड भी रहा है. उसके खिलाफ पहले से मुफ्फसिल थाना में 2, राजपुर थाना में 01, इटाढ़ी थाना में 01 एवं पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई में 01 मामले दर्ज है. इसके अलावा झारखंड एवं अन्य जगहों की थाना में उसका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है.
बैंक का भी है डिफाल्टर
पुलिस के मुताबिक राम प्रवेश यादव दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की बक्सर शाखा का डिफाल्टर है. वह चार पहिया खरीदने के लिए बैंक से 13 लाख रुपये ऋण लिया था. ऋण चुकता नहीं करने पर बैंक द्वारा अक्टूबर 2022 को गाड़ी जब्त करने की नोटिस जारी की गई थी.












