
रामनवमी और ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक
बीआरएन बक्सर : जिले के धनसोई थाना के प्रांगण में मंगलवार को रामनवमी और ईद पर्व को लेकर थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति का बैठक आयोजन किया गया। इस दौरान
थानाध्यक्ष क्षेत्र से आए सभी जनप्रतिनिधियों एव आमजनों को सरकार के गाइडलाइन से अवगत कराया गया तथा लोगों से अपील किया कि शांति और सौहार्द के साथ पर्व को मनाए। पर्व के दौरान अफवाहों पर ध्यान नहीं देने कि अपील की। उन्होंने बताया कि रामनवमी के जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध है, तथा अफवाह फैलाने वाले पर प्रशासन की पैनी नजर है। वही इस मौके पर एसआई चंचल महथा, समहुता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फैज अली उर्फ राहुल, जिला पार्षद प्रतिनिधि बरमेश्वर सिंह, अजीत यादव, पूर्व उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रसाद, बीरेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश साह, सरपंच संतोष माली, संजय ठाकुर, अंगद तिवारी, कन्हैया जायसवाल, उपेन्द्र कुमार, सुरेश कसेरा, अरविंद पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष लखन मल्होत्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।