
झोपड़ी में आग लगने से हजारों की संपति जल कर राख
बीआरएन न्यूज बक्सर: जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के छतुपुर गांव में बुधवार को एक झोपड़ी में आग लग जाने से झोपड़ी समेत उसमें दो मोटर साइकिल समेत अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने अपने अपने घरों से चापाकल एवं मोटर चला कर आग पर काबू पाया। वही अगल बगल के पड़ोसियो ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के घरों एवं झोपड़ियों को जलने से बचा लिया। इस अगलगी में झोपड़ी में रखे दो बाईक समेत अनाज एवं अन्य सामान जल कर राख हो गए। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव के सुशील ठाकुर के झोपड़ी से आग की लपटें और धुआं उठते देख शोर मचाया। धुआं देख गांव के ग्रामीण उधर दौड़ पड़े। गांव के सभी ग्रामीण आनन-फानन में अपने घर का मोटर चालू कर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। तब तक सुशील ठाकुर की झोपड़ी और उसमें खड़ी दो मोटरसाइकिल, अनाज समेत सारा सामान उनकी नजरों के सामने धू-धू कर जल गए। आग कैसे लगी यह सोचकर सभी हैरान और परेशान हैं। वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस एवं अंचलाधिकारी को फोन कर दी।