
अहिल्या माता प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ मे शामिल हुए एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी..
बीआरएन बक्सर। एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के बक्सर लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी जनसंपर्क सह आशीर्वाद यात्रा के क्रम में बक्सर स्थित अहिरौली में अहिल्या माता के प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में सम्मिलित हुए तथा धार्मिक दृष्टिकोण से बक्सर की धरती को प्रणाम कर माता अहिल्या से आशीर्वाद लेने का काम किये। उसके बाद चुनावी दृष्टिकोण से लोकसभा चुनाव कार्यालय में महिला संगठन की बैठक की।तत्पश्चात राजपुर विधानसभा के ईटाढी मंडल के बगही, मनोहरपुर गांव में अगलगी की घटनाओं में गेहूं की फसल की हुई क्षति तथा जान-माल की हुए नुकसान के सांत्वना एवं क्षति पूर्ति के लिए किसानों से मिलकर उनकी स्थिति से अवगत हुए और द्रवित किसानों को हर सम्भव मदद दिलाने की प्रक्रिया को सरकारी स्तर पर विचार विमर्श किया। तदोपरांत, भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय (खनिता) के घर जा कर उनके मृत पिता पारस नाथ राय के प्रति शोक संवेदना प्रकट कर मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उक्त मौके पर पूनम रविदास, जयप्रकाश राय, मिठाई सिंह, इन्द्रलेश पाठक, धनंजय राय, अमित पांडेय अभिनन्दन सिंह, हिरामन पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।