
कायस्थ परिवार ने मनाया चित्रगुप्त भगवान का प्रकटोत्सव धूमधाम से….
बीआरएन बक्सर। कायस्थ परिवार बक्सर के संयोजक अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में भगवान चित्रगुप्त जी की प्रकटोत्सव भगवान चित्रगुप्त मंदिर एवम कायस्थ परिवार के जिला कार्यालय में धूमधाम से मनाई गयी । प्रकटोत्सव कार्यक्रम में सबसे पहले भगवान चित्रगुप्त जी की विधिवत सामूहिक पूजा और हवन की गई। इसके पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कायस्थ परिवार के संयोजक सुमन श्रीवास्तव के द्वारा कहा गया कि कायस्थ की कुल देवता भगवान चित्रगुप्त जी महाराज हैं जिनकी पूजा साल में दो बार होती है एक पूजा चैत पूर्णिमा को प्रकटोत्सव के रूप में मनाई जाती है जिसमें हरेक समाज के लोग भी शामिल होते हैं और एक पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के यम द्वितिया के दिन कलम दवात की होती है जो प्रत्येक कायस्थ परिवार के घर घर में होता है । उसके साथ ही साथ सार्वजनिक रूप से प्रत्येक चित्रगुप्त मंदिर में भी की जाती है । शास्त्र के अनुसार संसार की लेखाजोखा रखने की जब जरूरत पड़ी तो ब्रह्मा जी अपनी तपस्या से चित्रगुप्त महाराज जी को प्रकट किया और उनसे कायस्थ वंश की संरचना हुई और उसी समय से कायस्थ वंश उनको अपनी कुल देवता के रूप में पूजा करना शुरू की आज भी उनकी पूजा कायस्थ वंश धूमधाम से करते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कायस्थ परिवार के संरक्षण सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक , कविकार धनु लाल प्रेमातुर, वरिष्ठ अधिवक्ता शिवपूजन लाल अधिवक्ता राजेश सहाय, राजेश सिन्हा, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रकाश सिन्हा, सत्यम श्रीवास्तव,सौरभ सिन्हा, जयप्रकाश सिन्हा, राहुल सिन्हा,वैदेही श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, दिलीप लाल, शशी लाल,विजय लाल, आकाश श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, आलोक वर्मा, विजयानन्द वर्मा, उपस्थित रहे।