
बीजेपी के बागी गुट ने राणाप्रताप के नेतृत्व मे आनंद मिश्र को दिया समर्थन
निर्दलीय चुनावी मैदान मे उतर रहे आनंद को युवराज का समर्थन, मंच पर दिखे साथ साथ
बीआरएन बक्सर । अंबेडकर चौक स्थित श्याम उत्सव वाटिका मे रविवार को बक्सर संसदीय क्षेत्र से नामांकन करने जा रहे निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन युवराज चन्द्रविजय सिंह के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर भाजपा के कुछ बागी नेताओं ने आनंद मिश्रा को अपना समर्थन देने की बात की । महर्षि विश्वामित्र मंच के संयोजक सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने बताया कि बक्सर की सम्मानित जनता भाजपा के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे को मान सम्मान देकर पार्लियामेंट में बैठायी थी, लेकिन वह जनता के अरमानों को दस वर्षों तक पैरों तले रौंदते ररहे। उनके खिलाफ पिछले एक वर्ष से हम लोगों ने स्थानीय बनाम बाहरी का बिगुल फूंका था। भाजपा पार्टी के द्वारा पुनः बाहरी प्रत्याशी को ही बक्सर से टिकट दे दिया गया ।यह बक्सर की जनता के साथ धोखा है। श्री सिंह ने कहा कि बक्सर के लाल आनंद मिश्रा को महर्षि विश्वामित्र मंच आज समर्थन देने का ऐलान कर रहा है। राणा प्रताप ने आगे कहा की आनंद मिश्रा बक्सर के युवाओं और लोकसभा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओ से अवगत है अतः पूर्ण विश्वास है कि वह लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बक्सर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। महर्षि विश्वामित्र ने त्रेता युग में भगवान श्रीराम को बक्सर लाया था और राक्षसों का नाश कराया था। आनंद मिश्रा भी कलियुग में बक्सर को बाहरी लोगों से निजात दिलाकर विश्व पटल पर उच्चतम स्थापित करेंगे।
उक्त मौके पर युवराज चन्द्रविजय सिंह ने कहा कि मेरे पिता महाराजा कमल सिंह भी दो बार बतौर निर्दलीय चुनाव जीते थे। बक्सर की जनता ने स्थानीय मुद्दों को लेकर आनंद मिश्रा को मैदान में उतारी है इसलिए वह चुनाव जीतेंगे। बक्सर को काशी या बनारस बनाने की आवश्यकता नहीं है। जरुरत है बक्सर को बक्सर ही रहने देने की ताकि इसकी अस्मिता बची रहे। इस आनंद मिश्रा को जिताने का कार्य करना है। उक्त मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद भगत, महर्षि विश्वामित्र मंच के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, हरिशंकर गुप्ता, बिमल कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।