बक्सर मे मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के दो परीक्षा केंद्रों पर करीब 1600 ने दी परीक्षा …
बीआरएन बक्सर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 05:20 बजे तक पेन-पेपर मोड में आयोजित की गयी। परीक्षार्थी का रिपोर्टिंग टाइम 11 बजे पूर्वाह्न से 1.30 अपराह्न तक रहा । परीक्षा के लिए देशभर में 557 शहरों एवं विदेशों के 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस साल 24 लाख 6 हजार उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले वर्ष 2023 मे करीब 20 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। नीट परीक्षा के लिए अकेले बिहार से 139398 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। बिहार में 27 NEET परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। बक्सर मे दो परीक्षा केन्द्र डीएवी पब्लिक स्कूल लालगंज और सरस्वती विद्यामंदिर अहिरौली बनाये गये थे । दोनों सेंटरों को मिलाकर करीब सौलह सौ छात्रों ने परीक्षा दी। स्थानीय दोनों केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। नीट एग्जाम पेन-पेपर मोड में होने से परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पडा। सेंटर्स पर ब्वाय स्टूडेंट्स से अधिक गर्ल स्टूडेंट्स की संख्या देखी गयी। भीषण धूप मे भी परीक्षार्थियों के अभिभावकों का केन्द्र के बाहर भीड रही। बता दे कि नीट 2024 स्कोर के आधार पर 612 मेडिकल और 315 डेंटल कॉलेजों की 1 लाख से अधिक एमबीबीएस सीटें, 26,949 बीडीएस सीटें, 52,720 आयुष सीटें, 603 बीवीएससी और एएच सीटें, 1899 एम्स सीटें और जिपमर की 249 सीटें भरी जायेगी।