
भाजपा के मिथिलेश और राजद के सुधाकर सहित कुल पांच ने किया चौथे दिन नाॅमीनेशन….
बीआरएन बक्सर। बक्सर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु अधिसूचना निर्गत होने की तिथि 07 मई से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ है। सातवें चरण के लिए समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में बक्सर संसदीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों का नामांकन प्राप्त किया जा रहा है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में अभ्यर्थियों का नामांकन प्राप्त किया गया। शुक्रवार को नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों मे राष्ट्रीय जनता दल के सुधाकर सिंह और भारतीय जनतापार्टी के मिथिलेश तिवारी सहित तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। निर्दलीय उम्मीदवारों मे अमरेंद्र कुमार, राम स्वरूप चौहान और अखिलेश कुमार पाण्डेय ने पर्चा भरा। भाजपा के मिथिलेश तिवारी के नामांकन के समय समाहरणालय परिसर मे पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद भी उपस्थित रहे। नामांकन प्रपत्र जमा करने के पश्चात मिथिलेश तिवारी ने कहा कि एनडीए की आंधी मे राजद का वजूद मिट जायेगा।
वहीं राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने कहा कि उनकी जीत गरीब गुरबों की जीत होगी।वहीं प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के उम्मीदवार अमरेन्द्र केवट ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप मे पर्चा दाखिल किया । राजद प्रत्याशी के नामांकन के बाद किला मैदान मे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सभा हुई जिसमें हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित थे ।
वहीं आईटीआई मैदान मे एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के नामांकन उपरांत विशाल जनसभा हुई , जिसमे हजारों की भीड रही।