इटाढ़ी में देसी तमंचा बरामद…….. आरोपी को नही पकड पायी पुलिस..
बीआरएन बक्सर ।इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बसांव खुर्द गांव के बधार से पिस्टल बरामद हुआ. पुलिस को यह कामयाबी सोमवार की शाम को मिली. पुलिस को देखते ही आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा आरोपी हथियार फेंककर फरार हो गया. आरोपी की पहचान बसांव खुर्द निवासी मुन्ना भर का पुत्र कुलदीप भर के रूप में हुई.इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने की है. पुलिस को जानकारी मिली कि कुलदीप देसी पिस्टल के साथ घटना को अंजाम देने हेतु कही जाने की फिराक में है. सूचना के बाद अपर थानाध्यक्ष रिकेश कुमार सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे. उस समय कुलदीप बाधार में घूम रहा था. पुलिस को देखते ही वह हथियार फेंक दिया और भाग निकला. इसके बाद पुलिस पिस्टल को जब्त कर ली. इसके बाद आरोपी कुलदीप की गिरफ्तारी के लिए गांव में छापेमारी भी की गई. थानाध्यक्ष ने कहा कि कुलदीप का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और उसे 24 घंटे के अंदर पकड़कर हवालात में डाल दिया जाएगा.