बक्सर लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद सहित पूरे देश की है नजर !
डुमरांव राजपरिवार के समर्थन को लेकर दलीय और निर्दलीय मे छिड़ चुका है फेसबुक वाॅर
बीआरएन बक्सर। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए एक जून को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में बिहार और उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे बक्सर लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद सहित पूरे देश की नजर है। बता दे कि इस बार 33 बक्सर लोकसभा सीट से कुल चौदह उम्मीदवार मैदान मे हैं। इंडी गठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह इस बार मैदान मे है । सुधाकर सिंह राजद के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद जगदानंद सिंह के पुत्र है। सुधाकर सिंह से पहले जगदानंद सिंह ही बक्सर लोकसभा सीट से लडते रहे है। वह एक बार 2009 मे यहां के सांसद भी रह चुके है। निवर्तमान सांसद अश्विनी चौबे के जगह भाजपा ने इस बार मिथिलेश तिवारी को मैदान मे उतारा है। बहुजन समाज पार्टी ने इस बार भी अनिल कुमार को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आइपीएस की नौकरी छोड़कर आये आनंद मिश्रा चुनावी महासमर मे दलीय उम्मीदवारों के दांत खट्टे कर दिये है। वहीं सिमरी प्रखंड निवासी एक और आनंद मिश्रा ने नामांकन किया था लेकिन वह भाजपा को समर्थन दे चुके है। पिछले लोकसभा चुनावों मे यादव मतों पर पकड रखने वाले ददन यादव भी चुनावी मैदान मे है।इनके अतिरिक्त बहुजन मुक्ति पार्टी के राजू सिंह , जागरूक जनता पार्टी की हेमलता, निर्दलीय उम्मीदवार के रुप मे अखिलेश कुमार पांडेय , निरंजन कुमार राय, भगवान सिंह यादव , रामस्वरूप चौहान , और सुधाकर मिश्रा मैदान मे हैं। वहीं भारतीय जागरण पार्टी ने सुनील कुमार दूबे को चुनावी पीच पर उतारा है। सुनिल कुमार दूबे 2009 मे निर्दलीय उम्मीदवार के रुप मे चुनाव लडे थे । जिला प्रशासन वोट डालने के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को अपील कर रहा है।
इन सभी दलीय और निर्दलीय उम्मीदवारों का दंगल कई मायनों में राजनीतिक पृष्ठभूमि पर नया अध्याय शुरु करने वाला है। मुख्य रुप से चुनावी मुकाबला को बल देने के लिए सभी पार्टियों ने अपने प्रमुख दिग्गजों की जनसभा आयोजित करा चुकी हैं। बक्सर संसदीय क्षेत्र मे प्रधानमंत्री मोदी , सम्राट चौधरी , नित्यानंद राय , राजनाथ सिंह, मनोज तिवारी सहित कई दिग्गज नेताओं ने मिथिलेश तिवारी के लिए जनसभा और रैलियां कर चुके है। वहीं सुधाकर सिंह के पक्ष मे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अनेकों की रैलियां और सभाये हो चुकी हैं। यहां तक कि बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों बहन मायावती भी जन सभा कर चुकी है। आइपीएस की नौकरी छोड़कर चुनावी महासमर मे कूदने वाले आनंद मिश्रा युवाओं की टोली के साथ हर गांव मे भ्रमण कर चुके है। डुमरांव राजपरिवार के समर्थन को लेकर दलीय और निर्दलीय मे फेसबुक वाॅर छिड चुका है। कौन किस पर भारी पडेगा और कौन बक्सर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा बक्सर की जनता बटन दबाकर इवीएम मे कैद करने जा रही है जिसका चौकाने वाला परिणाम चार जून को होगा ।

















