चैनपुर बीडीओ गिरफ्तार शराब के नशे में कार से दो पुलिस कर्मियों को मारी ठोकर..
राजीव कुमार पाण्डेय भभुआ। शराब बंदी वाले बिहार में आम नागरिकों के साथ साथ अधिकारी भी आए दिन शराब के नशे में पकड़े जा रहे हैं।ताजा मामला कैमूर जिले के चैनपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता का है।जिन्होंने शराब के नशे में कार से उत्पाद विभाग के दो पुलिस कर्मियों को ठोकर मारकर घायल कर दी है।पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार मद्यनिषेध पुलिस द्वारा केवां नहर (एनएच 219) पर गुरुवार की रात्रि करीब सवा 9 बजे मद्यनिषेध से संबंधित वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच की जा रही थी। उसी क्रम में चैनपुर की तरफ से एक सुजुकी वेगनार कार आई जिसे रुकने का इशारा किया गया।परंतु वाहन चालक बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता शराब के नशे में होने के कारण रुकने की बजाय वहान की रफ्तार को तेज कर दिया और सड़क पर बाएं किनारे पर खड़ी कार को रोकवा रही स.अ.नि. लवली कुमारी एवं सिपाही आरती कुमारी को ठोकर मार दिया जिससे कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई।मौके पर ही बीडीओ को गिरफ्तार कर लिया गया।इधर दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। गिरफ्तार बीडीओ गया जिला के खिजरसराय थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव के निवासी हैं।