53.70% मतदान प्रतिशत के साथ बक्सर लोकसभा मे शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न…
एमपी हाई स्कूल को बनाया गया था आदर्श बूथ, डीएम और एसपी ने दिया अपना वोट ….
बीआरएन बक्सर। लोकसभा चुनाव 2024 में बक्सर संसदीय क्षेत्र मे कुल 19 लाख 23 हजार 164 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 6 हजार 224 है , जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 16 हजार 923 है। इसके अतिरिक्त 17 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। वोटिंग सात बजे से शुरु होने वाली थी , लेकिन सुबह छह बजे से ही मतदाता कतार मे लगे हुए थे । भीषण गर्मी के बावजूद भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। इस बार खासकर महिला मतदाताओं की काफी भीड रही । मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए तंबू या शेड लगाए गये थे । वहीं पीने के लिए पानी का भी प्रबंध किया गया था । बक्सर संसदीय क्षेत्रान्तर्गत 6 विधानसभा हैं जिनमें 1 हजार 941 मतदान केंद्र बनाए गये हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे । साथ ही आवश्यक दवाओं और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी थी।
मतदाताओं ने चौदह प्रत्याशियो के भाग्य को इवीएम मे कैद कर दिया है जिसका परिणाम चार जून को प्राप्त होगा।सुबह 9 बजे तक 8.32 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं 11 बजे तक 25.89% , एक बजे तक 37.79% , तीन बजे तक 45. 09% मतदान प्रतिशत रहा। वहीं छह बजे मतदान सम्पन्न होने पर 53.70% प्रतिशत रहा। एमपी हाई स्कूल को आदर्श बूथ बनाया गया था । जहां पीने के लिए घडों मे पानी रखे गये थे। वृद्ध और असहाय के लिए व्हील चेयर की व्यस्था की गयी थी ।
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार वहां पहुंच कर मतदान किये। डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि वोट प्रतिशत बढाने के लिए काफी इंतजाम और प्रयास किये गये थे। वहीं बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे। वोटिंग शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न हो गयी।