♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मोहनियां ने फरीदपुर को 107 रनों से दी मात,जमाया टूर्नामेंट पर कब्जा

रिशु सिंह को शानदार खेल के बदौलत मिला मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच का खिताब

खेल को बढ़ावा देने में विगत 10 वर्षों से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा प्रबल कैमूर फाउंडेशन

राजीव कुमार पाण्डेय मोहनियां। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जीतापुर खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार की रात मोहनियां(कैमूर) बनाम फरीदपुर(यूपी )के बीच खेला गया। टॉस जीतकर फरीदपुर की टीम ने क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी मोहनिया की टीम ने निर्धारित 12 ओवर की खेल में 5 विकेट खोकर 180 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मोहनिया टीम की ओर से ओपनर बल्लेबाज प्रदीप ने 17 गेंद में 3 गगनचुंबी छक्के और 4 चौकों की मदद से 35 रन बनाए।मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे रिशु सिंह ने 22 गेंद में 45 रन एवं राहुल ने अपने तूफानी बल्लेबाजी से 31गेंद में 69रन का योगदान दिया। इस दौरान राहुल ने 9 छक्के एवं 4 चौके जड़े। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी फरीदपुर की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर महज 73 रन ही बना सकी।मोहनियां टीम के सबसे घातक गेंदबाज रिशु रहे जिन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में 22 रन खर्च कर महत्वपूर्ण 4 विकेट लेने में सफलता अर्जित की।वहीं मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब विजेता टीम के रिशु सिंह को मिला। जिन्होंने इस श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 170 रनों के साथ साथ 7 विकेट लेने में सफलता हासिल की।बता दें कि सोमवार से आयोजित इस नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बुधवार की रात्रि होना था।किंतु मौसम में खराबी तेज हवा के कारण फाइनल मुकाबले को टालते हुए शनिवार को आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में सहबाजपुर पंचायत के पूर्व मुखिया फारूक सिद्धिकी उर्फ(लूल्लू मुखिया)मौजूद रहे।जिन्होंने फीता काट कर फाइनल मुकाबले का उद्घाटन किया। बताते चलें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन प्रबल कैमूर फाउंडेशन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया था।वहीं टूर्नामेंट के आयोजक आरके गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले 10वर्षों से इस तरह का टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। तीनों दिन अंपायर की भूमिका में मो. शहाबुद्दीन व शमीम अहमद द्वारा सराहनीय भूमिका निभाया गया तथा मैच का आंखों देखा हाल राशिद शहबाज व आरके गुप्ता के द्वारा सुनाया गया।मैच के सफल आयोजन में शमीम अहमद,अध्यक्ष आनंद पटेल उर्फ लल्लू पटेल,कोषाध्यक्ष आरके गुप्ता,सचिव अभिषेक यादव,अमित पटेल,नागेंद्र , फिरोज खान ,मो.दानिश,दीपक सिंह, मो. अज्जू, मो.मोहशिन , मोहमद राशिद शाकिब शाहबाज अकरम अल्ताफ, हमजा डॉ. अजीम ,आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000