रूद्रवार कला को 10 विकेट से हराकर खैरा ने जमाया टूर्नामेंट पर कब्जा
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला पार्षद विकास ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल


खैरा के रजत को मैन ऑफ द मैच व पवन को मिला मैन ऑफ द सीरीज का खिताब
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)।प्रखंड क्षेत्र के महुआरी गांव स्थित खेल मैदान में आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रूद्रवार कला एवं खैरा के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर रूद्रवार की टीम ने सिथिल बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर की मैच में 6 विकेट खोकर महज 56 रन बनाए। इस दौरान खैरा के गेंदबाजों ने एक – एक रन के लिए प्रतिद्वंदी टीम के खिलाड़ियों को खूब छकाया।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी खैरा की टीम ने बिना विकेट खोए आठवें ओवर की खेल में लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के रजत को मिला जिन्होंने नॉट आउट रहते हुए अपनी टीम की विजय के लिए महत्वपूर्ण 49 रनों का योगदान निभाया।वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब विजेता टीम के ही पवन को मिला जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 6 विकेट हासिल करते हुए महत्वपूर्ण 63 रन बनाए।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को कप एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन से गदगद होकर जिला पार्षद विकास द्वारा अपने संबोधन में दोनों टीम के खिलाड़ियों द्वारा खेले गए खेल की जमकर तारीफ की गई ।साथ ही उनके द्वारा खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करने को लेकर प्रेरित किया गया और कहा गया कि अपनी प्रतिभा में निखार लाकर जिला व क्षेत्र का नाम रौशन करें।उन्होंने खेल के क्षेत्र में हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया।इस अवसर पर जिला परिषद भभुआ भाग 2 प्रतिनिधि भोला बिन्द, महुआरी पंचायत के मुखिया लाल पासवान, चंदन राय बीडीसी प्रतिनिधि गुड़कन सिंह, महुआरी पंचायत के बीडीसी अर्जुन राम, गोलू चंद्रवंशी,राहुल पासवान,विक्की चंद्रवंशी,विक्रम चंद्रवंशी,बिट्टू ,मुकेश ,अमरीश आदित्य, विश्वंभर पासवान ,गणेश पासवान ,विष्णु कुशवाहा, कृष्ण यादव आदि मौजूद रहे।