कोचिंग गये छात्र का गांव के बधार में शव मिलने से सनसनी ..
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
बुझ गया घर का चिराग, जिप सदस्य ने दोषियों को गिरफ्तार करने की उठाई मांग
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)।प्रखंड क्षेत्र के बहेरी गांव के बधार में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिला।शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।देखते ही देखते लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और शव का शिनाख्त कर लिया गया। मृत युवक की पहचान बहेरी निवासी रामबिलास यादव का 21 वर्षीय पुत्र बलजीत कुमार के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार बलजीत प्रतिदिन की भांति बुधवार की दोपहर पढ़ाई करने के लिए भभुआ स्थित लाइब्रेरी गया हुआ था।वह बीएससी का छात्र था।जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी।फोन से पता लगाने का दौर शुरू हो गया कहीं से कोई पक्की खबर प्राप्त नही हुई।जब सुबह हुआ तो गांव के पूरब नदी के समीप बधार से उसका शव देखा गया।सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया। अंत्य परीक्षण बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान सूचना मिलते ही भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिले।वहीं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने मीडिया को बताया कि मृतक बलजीत के चाचा आर्मी के जवान थे। कुछ वर्ष पूर्व ही उनकी मौत हो गई थी।परिवार उस सदमे से पूरी तरह से उबर नहीं पाया था कि तब तक यह दूसरी मौत हो गई।उन्होंने बताया कि बलजीत के जाने से परिवार का चिराग बुझ गया क्योंकि बलजीत चार बहनों में इकलौता भाई था।उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले में गहनता से जांच कर यथाशीघ्र दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।साथ ही कहा कि अगर तत्काल इस मामले का पर्दाफाश नही किया जाता है तो क्षेत्र की जनता बलजीत को न्याय दिलाने के लिए भभुआ की सड़कों पर होगी।
वहीं परिजनों द्वारा भी हत्या होने का अंदेशा जताया गया और थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।तत्काल दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।इधर परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल था।मीडिया को कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे।

















