एनडीए की तीसरी बार सरकार बनने पर अधिवक्ताओं मे जश्न…
बीआरएन बक्सर। विधि प्रकोष्ठ( लीगल सेल) भाजपा बक्सर के अधिवक्ताओं ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाए जाने पर सिविल कोर्ट बक्सर में खुशी का इजहार करते हुए जश्न मनाया। साथ ही प्रधानमंत्री और केन्द्र नेतृत्व को बधाइयाँ दी। खुशी इजहार करने के क्रम में लीगल सेल के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार श्रीवास्तव ने कहा की भारतीय जनता पार्टी अरुणाचल प्रदेश व आन्ध्रप्रदेश मे प्रचण्ड जीत हासिल कर केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनाने में रामबाण का काम की है। जहाँ तक बिहार की बात है तो एनडीए ने अपने खाते में पहले की अपेक्षा कम सीटों पर अपना कब्जा जमाया है , लेकिन 2025 में विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है। खुशी का इजहार करने वालों में मुख्य रूप से जिलानी संयोजक शशि भूषण राय ,मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार सिंह, बसंत कुमार चौबे, संतोष उपाध्याय, बरमेश्वर सिंह,सुशील कुमार पाठक, मनोरंजन पाठक , अजय कुमार तिवारी,संजय चौबे, बिजेंद्र नारायण चौबे , लव केश मिश्रा, राकेश चन्द्र ओझा, रविन्द्र कुमार सिंह , ठाकुर जी के अलावे सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।