डी०एल०एड० (फेस टू फेस) के अवसर पर डीएम ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण ..
बीआरएन बक्सर। डी०एल०एड० (फेस टू फेस) परीक्षा के अवसर पर 12 जून को जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बक्सर जिला अंतर्गत परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया । जिला दंडाधिकारी ने 02 परीक्षा केंद्रों यथा बी०बी० हाई स्कूल बंगाली टोला एवं नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में दोनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित पायी गयी। वीक्षक, केंद्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी को निर्देशित किया गया कि निरंतर भ्रमणशील रहते हुए शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित परीक्षा संचालित कराएंगे।जिला दंडाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
परीक्षा केंद्र बी बी उच्च विद्यालय बक्सर के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि भवन के सीलिंग आदि स्थल से प्लास्टर, ईट आदि स्वत: टूटकर बिखरे हुए थे, ऐसी स्थिति में भवन की ओर जाने वाले रास्ते तथा कक्षा को बंद कर तथा भवन को सुरक्षित तरीके से डिसमोलिश कराने का निर्देश दिया गया। साथी नए भवन के यथाशीघ्र निर्माण हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निर्देशित किया गया कि बक्सर नगर स्थित सभी उच्च विद्यालय/+2 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक करते हुए विद्यालय एवं उसमें संचालित पुस्तकालय के सुदृढ़ीकरण के संबंध में विचार विमर्श करने को कहा गया।
नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर के निरीक्षण के क्रम में पाया गया के छात्र-छात्राओं हेतु पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है। अत्यधिक गर्मी को देखते हुए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि वाटर कूलर नियमानुसार क्रय कर अधिष्ठापित कराना सुनिश्चित करेंगे।