ई रिक्शा से दबकर महिला की हुई मौत ….
जख्मी बेटी से मुलाकात कर गांव लौटने के क्रम में जगतपुरा मोड़ के समीप हुआ हादसा
जिला पार्षद विकास ने घटना पर जताया दुःख,जिला प्रशासन से तत्काल मुआवजा राशि देने की मांग की
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)।थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतपुरा मोड़ के पास गुरुवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित ई रिक्शा की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।आनन – फानन में स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को अंत्य परीक्षण गृह भेज दिया। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।वहीं घटना पर दुःख प्रकट करते हुए जिला पार्षद ने बताया कि पीड़ित परिवार बहुत ही गरीब है।उन्होंने जिला प्रशासन से सड़क दुर्घटना में मिलने वाली अनुग्रह राशि को पीड़ित परिवार को तत्काल मुहैया कराने की मांग की।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत महिला भगवानपुर थाना क्षेत्र के मझियाँव गांव निवासी दुखंति गोंड की 55 वर्षीय पत्नी कुंता देवी बताई जाती है।घटना के बारे में बताया जाता है कि मृत महिला अपने पति के साथ घायल बेटी को देखने उसके मायके डेहरा गांव के एक निजी अस्पताल गई हुई थी।दुर्भाग्य से उनकी बेटी भी बीते रात छत से गिरकर घायल हो गई थी।बेटी से मुलाकात कर दोनों पति – पत्नी बस पकड़ कर अपने गांव की तरफ चल पड़े। बारे गांव में बस के पहुंचने पर दोनों बस से उतर गए और पैदल ही आगे बढ़ने लगे। इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार ई रिक्शा अनियंत्रित होकर महिला के ऊपर पलट गई जिसके नीचे दबने से उक्त महिला की मौत हो गई।इस घटना में ई रिक्शा चालक समेत कइयों को हल्की फुल्की खरोचें आई।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।












