चार शुभ संयोग में गंगा दशहरा होने से गंगा स्नान का रहा विशेष महत्व …
हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था के संगम मे डुबकी लगाकर की गंगा मैया की पूजा
बीआरएन बक्सर। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गंगा स्नान के लिए स्थानीय रामरेखाघाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा मे डुबकी लगाकर गंगा स्नान व दान कर पुण्य कमाया। भीड तो पूछिये मत .. रामरेखाघाट के अलावे श्री नाथ बाबा घाट, जहाज घाट, सिद्धनाथ घाट, अहिरौली घाट समेत सभी घाटों पर इतनी भीड़ उमड़ी थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं था। उधर, आज वीकेंड के साथ ही गंगा दशहरा स्नान पर्व पर पुलिस के लिए भी चुनौती रही। अचानक भारी भीड़ उमड़ने से शहर मे जाम की स्थिति सी हो गयी थी। फिर भी सभी चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात रहे।
कब और क्यों मनाया जाता है गंगा दशहरा
बता दे कि ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को हर वर्ष गंगा दशहरा के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। इसे स्नान पर्व भी कहा जाता है। सर्वार्थ सिद्धि योग व अमृत सिद्धि योग बनने के कारण बक्सर के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था के संगम मे डुबकी लगाई और दान पुण्य आदि की । गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। पुरानी मान्यता है की गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान करने से देवता खुश होते हैं और लोगों की मन्नतों को पुरा करते हैं। सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार इसी दिन भागीरथी अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए मां गंगा को धरती पर लाने मे सफल हुए थे। तभी से गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गंगा की पूजा अर्चना और आस्था की डुबकी लगाने की परंपरा चली आ रही है। पंडित अनिल दुबे ने बताया कि 16 जून रविवार को हस्त नक्षत्र होने के कारण गंगा दशहरा का दिन और खास हो गया । चार शुभ संयोग में गंगा दशहरा होने से गंगा स्नान का विशेष महत्व रहा। गंगा स्नान का सनातन परंपरा में विशेष महत्व है ।इस दिन गंगा स्नान करने से मानसिक शांति मिलती है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। साथ ही मनोकामनाएं भी पूरी होती है ।
प्रशासन करता रहा घाटों का मॉनिटरिंग
श्रद्धालुओं के लिए गंगा घाटों पर सुरक्षा के सभी प्रबंध जिला प्रशासन की ओर से किए गये थे। पुलिस प्रशासन के द्वारा गंगा नदी में तथा गंगा घाटों पर लगातार मॉनिटरिंग की जाती रही। पुलिस बल के अलावे गोताखोर भी तैनात किए गए थे ताकि कोई अनहोनी न घट सके।
शनिवार को गंगादशहरा के पूर्व संध्या को भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाधक्ष सुमन कुमार श्रीवास्तव ने अपने साथियों के साथ गंगा घाटों की सफाई किया और दूर दराज से आये श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसका खास ख्याल रखा।