
नियमित योग से तन- मन दोनों होता है स्वस्थ:डीडीसी
जगजीवन मैदान में जिला गंगा समिति कैमूर एवं जिला प्रशासन द्वारा योगा कार्यक्रम आयोजित
प्रतिभागियों को टी शर्ट,टोपी,मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)। शहर स्थित जग जीवन स्टेडियम में 10 वें अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के शुभ अवसर पर जिला गंगा समिति (डीजीसी )कैमूर एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त कैमूर ज्ञान प्रकाश द्वारा दीप जलाकर किया गया।मौके पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को योगा शिक्षक विश्वजीत जायसवाल के द्वारा कई तरह के योग कराकर योगा का गुण बतलाया गया।इस कार्यक्रम में कैमूर जिला के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागी एवं आमजन ने भाग लिया और योग के विशेषताओं को सीखा। योगा कार्यक्रम में जिला के कई पदाधिकारी उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवा एवं युवतियों को योगा के संबंध में विस्तृत रूप से बताते हुए उन्हें योगा प्रतिदिन करने के लिए प्रेरित किए। उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को योगा के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा गया कि योगा करने से मनुष्य स्वस्थ रहता हैं। सभी लोग निश्चित रूप से प्रतिदिन योगा करें। जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे।वहीं जिला गंगा समिति द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने एवं उनके जीवन में खुशी लाने के लिए कई बिंदुओं पर योगा से संबंधित प्रकाश डाला गया। इस दौरान जिला गंगा समिति द्वारा उपस्थित लोगों को टी-शर्ट ,टोपी ,मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला गंगा समिति के वोलेंटियर ददन यादव,संदीप सिंह, विवेक कुमार, सलामु आदि लोगों की सराहनीय भूमिका रही।उक्त अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।