
बिहार के राज्यपाल को जेपी सेनानी पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मिलकर 1974 – जे पी आंदोलन स्वर्ण जयंती समारोह में सम्मिलित होने हेतु किया आमंत्रित
राज्यपाल व अश्विनी चौबे ने 1974 – जे पी आंदोलन स्वर्ण जयंती समारोह का लोगो किया लॉन्च
बक्सर ,बिहार सहित देश के सभी जेपी सेनानी होंगे सम्मिलित
बीआरएन बक्सर । जेपी सेनानी व पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि शुक्रवार को बिहार के महामहिम से मिलकर आगामी 25 जून को दिल्ली में होने वाले 1974 – जे पी आंदोलन स्वर्ण जयंती समारोह के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान उन्होंने भागलपुरी जर्दालु आम व कतरनी चूड़ा भेंट किया।श्री चौबे ने कार्यक्रम के निमित्त विस्तार पूर्वक बताते कहा कि भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण आंदोलन स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन 25 जून को प्रातः 11 बजे कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बिहार सहित देश के सभी जेपी सेनानी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस संबंध में उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत करने का अनुरोध किया।
श्री चौबे ने कहा 1974 – जे पी आंदोलन के सक्रिय सेनानियों एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए सन् 1975, आपातकाल में जेल में यातनापूर्ण जीवन बिताने वाले संपूर्ण भारत के लोक प्रहरी भाग लेंगे। इस अवसर पर ‘विकसित भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों का संरक्षण एवं युवाओं की भूमिका’ विषय पर परिचर्चा सत्र का आयोजन एवं जे. पी. आंदोलन और आपातकालीन चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, एवं वीडीओ क्लिप्स दिखाई जाएगीं। साथ ही समिति सेनानियों को “लोकतंत्र प्रहरी सम्मान” से अलंकृत करेगी। इस मौके पर राज्यपाल व पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम से निमित्त लोगो भी लॉन्च किया।