
स्ट्रीट लाइट से जगमग होंगे ग्रामीण क्षेत्र …
दूसरे चरण के तहत सिसौड़ा में आम सभा कर स्थल चयन
राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)। प्रखंड के सभी पंचायत के सभी वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की सरकार की योजना है इसके क्रियान्वयन व स्थल चयन के लिए हर पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। विभागीय आदेश के अनुसार प्रखंड के सभी पंचायत में गुरुवार और शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा आयोजित कर रिपोर्ट विभाग को भेजने का निर्देश है। पंचायत से पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर प्राप्त सूची एवं प्रशासनिक स्वीकृति के आधार पर एजेंसी को उन्हें आवंटित कार्य के अनुरूप प्रशासनिक स्वीकृति दे दी जाएगी।इसी कड़ी में शुक्रवार को पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा में आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें 4 वार्डों में लगने वाले सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थल का चयन किया गया।इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस होने के कारण पंचायत के मुखिया द्वारा लोगों के बीच योगाभ्यास कराया गया एवं योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया।इस दौरान पंचायत सचिव विजय प्रसाद , कार्यपालक सहायक तमन्ना के अलावा पंचायत के लोगों में मिठाई राम, त्रिभुवन राम , रमेश राम, गोविंदा गिरी, गोपाल राम, हरेंद्र प्रजापति ,अशोक बिंद, सोनू कुशवाहा , राजनारायण कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में पहले चरण के तहत सभी पंचायतों के क्रम संख्या एक से लेकर 4 तक के वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जा चुकी हैं।दूसरे चरण के तहत क्रम संख्या 5 से 8 वार्ड तक लगाने के तैयारी है। अगर राज्य की बात करें तो 641380 कुल लक्ष्यों के विरुद्ध में मात्र 1659003 सोलर लाइट को लगाया गया है।ठीक इसी तरह स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में कुल 48 वार्डों मे 600 सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित किए गए हैं।