
बैठक में विकासशील बक्सर को विकसित बक्सर बनाने पर हुई चर्चा..
बीआरएन बक्सर। लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी तथा एनडीए समर्थित बक्सर लोकसभा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी (प्रदेश महामंत्री भाजपा) द्वारा बक्सर के बगीचा उत्सव वाटिका में शनिवार को सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं संग एक बैठक की गई । बैठक में राय मशविरा कर यह जानने का प्रयास किया गया कि विकासशील बक्सर को विकसित बक्सर कैसे बनाया जाए।कौन कौन से तरीके अपनाकर बक्सर का चहुंमुखी विकास संभव हो सकेगा। तीर्थाटन की दृष्टि से बक्सर का एक अलग पहचान है।सभी कार्यकर्ताओं ने बारी – बारी से अपनी राय को व्यक्त किया। बातों को सुनने और समझनें के बाद मिथिलेश तिवारी ने भी कार्यकर्ताओं से विकसित बक्सर और स्वच्छ बक्सर कैसे बने,इस विषय पर अपनी भी राय शेयर किया। साथ ही साथ आगामी चुनाव को ले कर समाजिक, आर्थिक और जातीय समीकरण को समझने और समझाने की कोशिश की गई ताकि समय रहते कमी रह गई व्यवस्थाओं को ठीक किया जा सके।बैठक समाप्त होने के बाद पुनः चार बजे से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बैकुंठ नाथ शर्मा के आवास पर बक्सर शहर के कार्यकर्ताओं की भी एक बैठक हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक स्वरूप पर चर्चा की गई। बीते चुनाव में कहां, कैसे भूल हुई की जीता हुआ चुनाव बीजेपी हार गई।वहां भी सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बारी – बारी से अपनी राय को रखा। तदोपरांत , सांसद प्रत्याशी रहे मिथलेश तिवारी ने कहा कि एनडीए को जीत दिलाने के लिए मैंने कमर कस लिया है और पुरे दमखम से अपने समर्थकों के साथ मैदान में उतर चुका हूं।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए हम सभी को मिल बैठकर जहां जहां कमियां नजर आ रही है उसे दुरुस्त करने का प्रयास करना है।जिससे की हम विधान सभा का चुनाव जीत सके।सभी पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया जाऐगा।बैठक में मुख्य रूप से पूनम रविदास, सतेंद्र सिंह मुखिया,शिव जी खेमका, लक्ष्मण शर्मा,राजेश सिन्हा, सौरभ तिवारी,मदन दुबे, तेज प्रताप सिंह उर्फ छोटे सिंह,सुमन श्रीवास्तव,पुनीत सिंह,रतन केजरीवाल,अमर जायसवाल,भरत प्रधान, राहुल दुबे, प्रकाश पाण्डेय तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा बक्सर उपस्थित रहे।