
बेटी पैदा होते ही पति के कहर का शिकार बनी प्रियंका.
बीआरएन बक्सर । कहा जाता है कि बेटी लक्ष्मीें की रुप होती है। लेकिन एक ऐसी भी मां है जो बेटी को जन्म देने के बाद से ही पति के कहर का शिकार बन गयी। बता दे कि चार लाख की मांग पूरा न होने से नाराज पति ने अपनी ही पत्नी को फिनाइल पिलाकर उसकी इहलीला खत्म करने का प्रयास किया। इस संबंध में रोहतास जिला के काराकाट गोराड़ी थाना अंतर्गत पांडेय डिहरी निवासी राजेन्द्र प्रसाद की 23 वर्षीय पुत्री प्रियंका देवी द्वारा महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि उसकी शादी बक्सर शहर स्थित बंगला घाट निवासी भगवान प्रसाद वर्मा के 38 वर्षीय पुत्र अमित कुमार वर्मा से 24 फरवरी 2019 को हुई थी। शादी के अगले दिन विदा होकर वह अपने ससुराल चली गई। इस दौरान उसने एक पुत्री को जन्म दिया, जिसकी आयु 4 साल है। बेटी के जन्म होने के बाद पुत्री के विवाह में खर्च हेतु उससे 4 लाख रुपये की मांग होने लगी। जिसे चुकता करने में अक्षम बताने पर उसके पति समेत अन्य लोग उसके साथ मारपीट व प्रताड़ित करने लगे। आखिर में उसे घर में बंद कर उसे फिनाइल पिलाया गया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में दाखिल कराकर उसके ससुराल वाले वहां छोड़ भाग गए। होश आने पर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर उसके पति अमित कुमार वर्मा समेत अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।