
आईमास कम्प्यूटर सेंटर मे धूमधाम से मना रक्षाबंधन त्योहार
बीआरएन बक्सर। धनसोई स्थित आई मास कंप्यूटर संस्थान मे शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को धूम-धाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। संस्थान के निदेशक डब्लू पाठक ने बताया कि भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबन्धन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथी को मनाया जाता है । यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है ।इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाती है और कलाई पर रक्षासूत्र( राखी ) बांधती है। रक्षा बंधन का दिन बहुत महत्व रखता है क्योंकि इस दिन एक बहन अपने भाई के हाथ पर एक रक्षासूत्र बांधती है और उसकी समृद्धि और लंबी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना करती है। बदले में, भाई अपनी बहन को अत्याचार और बुराई से बचाने की कसम खाता है।

निदेशक श्री पाठक ने आगे बताया कि इस पर्व को आई मास कंप्यूटर संस्थान मे पिछले 15 सालों से मनाया जा रहा है। इस संस्थान मे पढ़ने वाली बहनें छात्रों और शिक्षकों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं । धनसोई के कोचिंग संस्थान वाले और ग्रामीणों ने आई मास कंप्यूटर संस्थान की इस पहल की सराहना कर रहे हैं और निदेशक श्री पाठक को बधाई एवं आशीर्वाद दे रहे है ।रक्षाबंधन समारोह मे दीक्षा कुमारी,किरन कुमारी,जागृति कुमारी,सारिका,कुमारी,विजयलक्ष्मी,कुमारी,वंदना,संजना,ऋचा,मनी प्रिया, दुर्गा,प्रीति, भाई, आभास कुमार, चंदन, संतोष ,गोविंद ,अनीश,विकाश,सुजीत,संदीप,निकी, आनंद आदि रहे। कलाई पर राखी बांधने के पश्चात बहनों ने भाइयों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया । संस्थान के भाइयों ने रक्षासूत्र बांधने वाली बहनों को उपहार के तौर पर पैसा भी दिया। साथ ही संकल्प हर बहनों के सुख-दुःख में हमेशा साथ देने का संकल्प लिया।
और अंत मे छात्राओं ने अपने निदेशक श्री पाठक को भी रक्षा सूत्र बांधकर और प्रणाम कर के आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होने भी छात्राओं को उपहार देकर आशीर्वाद दिया।














