
जदयू ने मनायी शहीद जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथी …
बीआरएन बक्सर। जनता दल यूनाइटेड के स्थानीय कार्यालय में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की पुण्य तिथि मनाई गई। पार्टी के नेताओं ने अमर शहीद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और नमन की ।साथ ही उनके बताये मार्ग का अनुसरण करने की शपथ ली। जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जगदेव प्रसाद गरीबों, शोषितों वंचितों, दलितों और पीड़ितों के जुबान थे । वह समाज मे समरसता स्थापित करना चाहते थे। वह समाज की कुरीतियों को मिटाकर नव विकसित बंधुत्व व समता पर आधारित समाज की स्थापना का सपना देख चुके थे। उक्त कार्यक्रम में जदयू के वरिष्ठ नेता मोहन चौधरी , राघवेंद्र उज्जैन , रविराज , बिमलेंद्र पांडेय,आजाद सिंह राठौर, विजय कुशवाहा, संजय चौधरी, राजेश कुशवाहा, सत्यनारायण सिंह, जग नारायण चौहान, पिंटू ठाकुर , बृजेश यादव , सत्येन्द्र शर्मा सहित अनेकों मौजूद रहे।












