
जिले के चालीस किसानों ने प्रयागराज मे सीखी खेती करने के आधुनिक तरीके ..
बीआरएन बक्सर। कृषि विभाग बक्सर द्वारा प्रायोजित आत्मा योजनान्तर्गत राज्य के बाहर प्रयागराज मे चार दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम मे जिले के चालीस किसानों की टीम ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर मे हर प्रखंड के किसानों की भागीदारी रही। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सितंबर से शुरु होकर गुरुवार को समाप्त हो गया। किसानों को खरीफ एवं रवि में होने वाली फसलों व सब्जी की खेती , जैविक खेती, मिट्टी जांच नमूना का संग्रहण मोटे अनाज की खेती, दलहन या तिलहन की खेती को बढ़ावा देना, किसान क्रेडिट कार्ड के प्रति लोगों को जागरूक करना, किसान समृद्धि योजना के तहत पंप सेट योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताना, कृषि उत्पादन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने किसानों को आधुनिक व किफायती खेती के गुर को बारीकी से समझाया। बक्सर जिले के महिला गांव से कृषक प्रशिक्षण मे भाग लेने गये दिनेश ओझा और अंगद उपाध्याय ने बताया कि वे लोग अच्छी तरह से खेती संबंधी प्रशिक्षण लिये हैं।सभी जिलों से आत्मा की ओर से किसानों को प्रशिक्षण के लिए इलाहाबाद लाया गया था। किसानों को सैद्धांतिक व व्यवहारिक दोनों तरह का प्रशिक्षण दिया गया। किसानों को समेकित व जैविक खेती करने के तरीके, इससे होने वाले लाभ, बाजार, गुणवत्ता आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। जैविक खाद बनाने, जैविक कीटनाशक, दवाएं, बीज का भंडारण आदि के बारे में बताया गया।