
पत्नी की विदाई कराने आये दामाद की.. ससुराल वालों ने लाठी-डंडे से की खातिरदारी
बीआरएन बक्सर. अपनी पत्नी की विदाई कराने के लिए ससुराल पहुंचे दामाद को उसके साले व ससुर ने रॉड व लाठी-डंडो से जमकर खातरिदारी किया. ससुराल वालों द्वारा की गई मारपीट में दामाद लक्ष्मण गुप्ता का सिर फट गया और लहूलुहान हो गया. इस मामले में घायल व शहर से सटे 11 नंबर लख स्थित चांदनी चौक निवासी लक्ष्मण गुप्ता के बयान पर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें शहर के सोहनीपट्टी निवासी व पीड़ित लक्ष्मण गुप्ता के ससुर राजा बाबू साह तथा उसके दो साले चंदन गुप्ता व गोलू गुप्ता को नामजद किया गया है. लक्ष्मण गुप्ता का आरोप है कि उसकी पत्नी का बड़ा भाई चंदन गुप्ता द्वारा उसे फोन से पत्नी की विदाई के लिए बुलाया गया और जब वह अपने छोटे भाई पवन गुप्ता के साथ ससुराल पहुंचा तो उसके साला गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडा भांजने लगे. इस तरह के दुर्व्यवहार करने से मना किया तो उसके ससुर द्वारा ललकारने पर उसकी पिटाई करने लगे.जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में आरोपी राजा बाबू साह एवं चंदन गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है.