♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बक्सर जिला जनसुराज की 251 सदस्यीय कार्यवाहक समिति की हुई घोषणा..

 

 

 

 

 

 

 

बीआरएन बक्सर। जन सुराज की जिला स्तरीय 251 सदस्यों की कार्यवाहक समिति की घोषणा शुक्रवार को की गई। इसके लिए बाईपास रोड स्थित एक निजी सभागार में सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में जनसुराज के संस्थापक सदस्यों के अलावा उससे जुड़े लोग जिले के विभिन्न भागों से पहुंचे हुए थे। पूरा भवन समर्थकों से खचाखच भरा हुआ था। भारी संख्या में समर्थकों की मौजूदगी में केंद्रीय घोषणा समिति के सदस्य कन्हैया सिंह, अवधेश कुशवाहा तथा अभय सिंह ने जन सुराज की जिला कार्यवाहक समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा की। इसमें कुल 251 लोगों को शामिल किया गया है। जिसमें सभी प्रखंडों के लोगों के साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। लंबे समय तक चले राय मशविरा तथा व्यापक स्तर पर विचार विमर्श करने के बाद सूची को अंतिम रूप दिया गया है। जिला स्तरीय पदाधिकारियों की घोषणा कुछ दिन बाद की जाएगी। समारोह में वक्ताओं ने कहां कि 2025 में राज्य में जनता का राज्य स्थापित होगा तब युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा सभी ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की जमकर तारीफ की और कहां की समाज के सभी वर्गों के लोगों को इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए। हर गांव में प्रशांत किशोर की तरह हमें भी घर-घर जाकर लोगों को जन सुराज अभियान से जोड़ना चाहिए। इसका पुरजोर समर्थन समारोह में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर किया। समारोह में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि परमानंद यादव मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष विश्वामित्र चौबे, पूर्व डीएसपी लालधारी प्रसाद, मुखिया रेखा कुशवाहा व टुनटुन राय, प्रमुख प्रतिनिधि रमेश राय उर्फ मटरू राय, नंदकुमार तिवारी अंशु कुमारी, तेज नारायण ओझा, जयराम कुशवाहा, ज्योति गुप्ता, साबित रोहतस्वी , रमेश गुप्ता, कमलेश प्रसाद मुन्ना आलम, धनंजय आर्य, भरत चौधरी, दिवाकर पाठक, अजीत सम्राट, भृगुनाथ रजक, सर्वेश पाठक, विकास ठाकुर, तुलसी खरवार, शंभु यादव, विकास पांडेय, मनीष पांडेय, विनय कुशवाहा सहित कई अन्य ने भी अपने विचार रखें। मालूम हो कि आगामी 2 अक्टूबर का जन सुरज विधिवत तौर पर राजनीतिक दल बन जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000