
विवेक स्किल मिशन में लगा रोज़गार कैंप…आठ लोगों को मिला ऑन द स्पॉट रोजगार
बीआरएन न्यूज, बक्सर :- विवेक स्किल मिशन बिहार के प्रांगण में रविवार को आयोजित रोज़गार कैंप में कुल 64 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस दौरान कुल आठ लोगों को ऑन द स्पॉट ज्वाइनिंग लेटर दिया गया। इस बात की जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक विवेक कुमार प्रजापति ने बताया कि अभी मॉबलाइज कोऑर्डिनेटर, ब्यूटीशियन ट्रेनर, कंप्यूटर टीचर व काउंसलर के पदों पर कुल आठ लोगों की बहाली हुई हैं, वही उन्होंने बताया कि भविष्य में बाहर की कंपनियों को बुला कर इससे भी बड़ा रोजगार कैंप का आयोजन कराया जाएगा ताकि हमारे क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके।