विवाहिता ने पंखे से झूलकर समाप्त कर ली अपनी इहलीला…
पिता ने पति समेत नौ पर दर्ज करायी एफआईआर
बीआरएन बक्सर। राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ पंचायत अंतर्गत धनईपुर गांव मे एक महिला ने पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर राजपुर पुलिस वहां पहुंची । पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पिता ने पति समेत नौ लोगों पर हत्या किये जाने की आशंका पर एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दी है। प्राप्त सूचना के अनुसार राजपुर प्रखंड के धनईपुर गांव निवासी विनोद राजभर की पत्नी सुघरी देवी शुक्रवार की शाम मे बच्चों सहित परिवार के सदस्यों को खाना बनाकर खिलायी। मृतका की सास अपने मायके जन्मदिन पार्टी में गई हुई थी। रात मे अपने कमरे मे सोने चली गयी । वह अपने पति से फोन पर बात भी की । फिर न जाने क्या हुआ की वह पंखे से लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतका के पिता लोहा राजभर ने पति विनोद राजभर , ससुर, सास ननद और दामाद सहित नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार ससुराल वाले मृतका के साथ प्रायः दहेज के लिए मारपीट किया करते थे।