
शॉर्ट सर्किट से इंजीनियरिंग कॉलेज में लगी आग, लाखों का नुकसान का अनुमान…
स्थिति सामान्य डीएम व एसपी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
राजीव कुमार पाण्डेय भभुआ। जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित जैतपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के परीक्षा हाॅल में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई ।घटना शुक्रवार दोपहर की है।आगलगी के कारण कॉलेज कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।हालांकि,इस घटना में कॉलेज प्रशासन द्वारा करीब लाखों रुपये के आर्थिक नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जबकि किसी की हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।घटना की सूचना पर एसडीएम विजय कुमार व एसडीपीओ शिवशंकर कुमार दल-बल के साथ तीन फायर ब्रिगेड साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों तथा कॉलेज स्टाफ की मदद से आग को नियंत्रित कर लिया गया था। इस घटना में एक बड़ी प्रिंटर मशीन, कंप्यूटर का की बोर्ड, ट्यूबलाइट, एसी, कुर्सी-टेबल, एग्जाम देने वाले कॉपियों के बंडल समेत कई अन्य उपयोगी व महंगे उपकरण अगलगी के भेंट चढ़ गये, साथ ही संबंधित हाॅल की दो खिड़कियों पर आग बुझाने के लिए पानी डालने के क्रम में गर्म-ठंडा पाकर उसके कांच भी टूट गये, जबकि उक्त हाॅल के सारे हिस्से अगलगी व उसके धुएं से पूरी तरह से काले हो गये थे।इस तरह से इस घटना में कुल करीब पांच लाख रुपये से अधिक के नुकसान होने की आशंका कॉलेज प्रशासन द्वारा जतायी जा रही है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आगलगी की घटना हुई है।
महाविद्यालय के प्राचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि इस घटना में सबसे महंगी कोई उपकरण क्षति ग्रस्त हुई है वह प्रिंटिंग मशीन है। उन्होंने इस घटना में करीब पांच लाख रुपये से अधिक की क्षति होने की अनुमान लगाया।इधर घटना की सूचना मिलते ही कैमूर डीएम सावन कुमार व पुलिस कप्तान ललित मोहन शर्मा के द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया।आग पर काबू पा लिया गया है।वर्तमान स्थिति सामान्य है।