
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने डुमरांव मे स्मार्ट मीटर के खिलाफ चलाया जन जागरण अभियान
उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाना है स्मार्ट मीटर का उद्देश्य – डाॅ मनोज पांडेय
बीआरएन बक्सर । कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडे के नेतृत्व में जिले के डुंमराव प्रखंड के खैरही ,अटाॅव एवम डुमरांव में भिन्न-भिन्न घरों में बिहार सरकार द्वारा जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान डॉ पांडे ने कहा की जिसको इच्छा करे वो लगवाये लेकिन जिसको इच्छा नही है उसके यहां जबरदस्ती कोई स्मार्ट मीटर नहीं लगा सकता है । बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के निर्देश पर जन जागरण अभियान पूरे जिले भर में जारी है। प्रदेश अध्यक्ष का स्पष्ट निर्देश है की बिहार के किसी भी कोने में अगर जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है तो सूचित करें । वह एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य स्वयं पहुंचकर विरोध करेगे। वह गरीब, असहाय मजदूरों व किसानों , महिलाओं एवम पिछड़ी जाति के लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध खडे रहेंगे वह उनकी आवाज बन कर मुस्तैदी के साथ विरोध करेंगे। वहीं डाॅ पांडे ने लोगों से आग्रह किया कि आप लोग किसान बेरोजगार परिवार के हैं । आप अपनी बाल बच्चों के लिए रोज कमाई करते है। घर का भरण पोषण करते हैं उसमें से कुछ पैसा बचाकर एक महीना के लिए इकट्ठा करते हैं जिसमें बिजली बिल दवा इत्यादि अन्य सामानों के लिए खर्च की जाती है अगर स्मार्ट मीटर लग जाएगा तो बिजली का बिल पहले जमा करना पड़ेगा जिस दिन आपका पैसा खत्म हो जाएगा उस दिन बिजली कट जाएगी। गरीब लोग स्मार्ट मीटर के लिए अपने विवेक से काम करें जिसे अपना जीवन यापन अच्छे ढंग से निर्वहन हो सके । इस अन्याय के खिलाफ कांग्रेस न पीछे हटने वाली नही है। प्रीपेड स्मार्ट मीटर के माध्यम से सरकार आम जनता से सेवा प्रदान करने के पहले की शुल्क ले ले रही है , जो सरासर गलत है। स्मार्ट मीटर का उद्देश्य उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाना है। इस दौरान त्रिजोगी नारायण मिश्रा , भोला यादव ,अनिल कुमार उपाध्याय , कुमकुम देवी, दिवाकर वर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।