
धनतेरस व दिवाली के मौके पर आरके ज्वेलर्स ग्राहकों को दे रहा विशेष ऑफर… ——
त्योहारी सीजन में छठ पर्व तक उपहारों की बौछार…
बीआरएन, बक्सर: । शहर के पुराना चौक स्थित आरके ज्वेलर्स शो-रुम में धनतेरस व दिवाली के मौके पर ग्राहकों को विशेष ऑफर का लाभ मिल रहा है। वही ग्राहकों को सोने की अंगूठी जीतने का अवसर मिल सकता हैं। ज्ञात हो कि आर के ज्वेलर्स जिले का जाना पहचाना ज्वैलरी शोरूम है।
धनतेरस पर करे खरीदारी ..पाये सोने की अंगूठी जीतने का मौका
आरके ज्वेलर्स के प्रोपराइटर विनय कुमार ने बताया की इस धनतेरस व दिवाली पर्व को यादगार बनाने के लिए एक खास ऑफर लाए हैं, इस ऑफर में, ग्राहकों को जहां एक स्कीम के तहत सोने की अंगूठी जीतने का मौका मिल सकता है तो वही सांत्वना पुरस्कार के रुप में 200 और 500 रुपए का कैशबैक..
आर.के ज्वेलर्स बक्सर का बन चुका है एक ब्रांड
उक्त ऑफर धनतेरस के एक दिन पूर्व से शुरु हो चुका हैं, जो आगामी छठ महापर्व तक चलेगा। वही आगामी शादी ब्याह के लग्न को देखते हुए आकर्षक डिजाइन में हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर लगे 18 एवं 22 कैरेट में नए नए डिजाइन के गहनों की विशाल श्रृंखला हर रेंज में उपलब्ध हैं।हीरे के आभूषण IGI सर्टिफिकेट के साथ F-G कलर में न्यूनतम दर पर उपलब्ध हैं। इस विशेष ऑफर का कोई भी ग्राहक लाभ उठा सकते हैं, आर.के ज्वेलर्स दुकान अब जिले का एक ब्रांड बन चुका हैं, जो अपनी शुद्धता के लिए जाना व पहचाना जाता हैं।