धनसोई के पूर्व सरपंच का बाईक उड़ा ले गए चोर ..
बीआरएन, धनसोई (बक्सर): धनसोई पंचायत के पूर्व सरपंच के दरवाजे से गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर खड़ी एक बाइक की चोरी कर ली। इस संबंध में धनसोई पंचायत के पूर्व सरपंच सुभाष शर्मा ने स्थानीय थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि वह रात को करीब दस बजे छठ घाट से लौटने के बाद रात में दरवाजे पर गाड़ी का हैंडल लॉक करके सो गए थे। जब सुबह छठ घाट जाने के लिए उठे तो दरवाजे पर उनकी बजाज सीटी 100 बाइक नहीं थी। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर BR44J 7771 था। काफी खोजबीन के बाद जब उनकी बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। वही थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।