पैक्स चुनाव को लेकर धनसोई थाना में हुआ शस्त्रों का सत्यापन …
बीआरएन, धनसोई(बक्सर)। पहले चरण के पैक्स चुनाव को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर धनसोई थाना के प्रांगण में क्षेत्र अंचलाधिकारी राजपुर की मौजूदगी में शस्त्र धारकों के लाइसेंसी हथियारों के भौतिक सत्यापन किया गया।इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि शस्त्र सत्यापन का कार्य आगामी 13 नवंबर तक चलेगा। वही सत्यापन के पहले दिन सोमवार को कुल लगभग 30 लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्रों, कारतूस एवं लाइसेंस का भौतिक सत्यापन किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक शस्त्रधारकों लिए शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है।