राजपुर में पैक्स नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 28 तथा प्रबंधन कार्यकारीणी समिति के लिए 62 उम्मीदवारों ने किया नामांकन ..
बीआरएन , (बक्सर): राजपुर प्रखंड नामांकन के दूसरे दिन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 28 तथा प्रबंधन कार्यकारीणी समिति के लिए 62उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
पैक्स के विभिन्न पदों के नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को प्रत्याशियों की प्रखंड मुख्यालय में काफी गहमागहमी रही। जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि समहुता पैक्स से ओमप्रकाश, बन्नी पैक्स से अनिल सिंह, दुल्फा पैक्स से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चंद्रप्रकाश उर्फ गुड्डू तिवारी, फूल कुमारी देवी, बन्नी पैक्स से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार, धर्मेंद्र सिंह, सोना देवी, खीरी पैक्स से सोनू शर्मा, कामेश्वर सिंह, विमलेश कुमार सिंह , हरपुर पैक्स से शैलेश कुमार दुबे, बारूपुर पैक्स से भरथ सिंह, नागपुर पैक्स से बबलू सिंह, रंजीत कुमार राम, तियरा पैक्स से विजय बहादुर सिंह , देवढ़ियाँ पैक्स से धर्मेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 28 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। जबकि विभिन्न पैक्सों में प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के सदस्य के लिए 68 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।