
बाल दिवस के मौके पर कापी किताब का वितरण …
बीआरएन, धनसोई(बक्सर)। समहुता पंचायत के दलित बस्ती में गुरुवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान समहुता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फैज अली उर्फ राहुल एवं कांग्रेस के युवा नेता साबिर हाशमी के द्वारा चाचा नेहरु के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर सरकारी एवं निजी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के बीच चॉकलेट, कलम- कॉपी का वितरण किया गया।

इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि चाचा नेहरु का बच्चों के प्रति उनका असीम प्यार और स्नेह हमेशा बना रहता था। वे बच्चों के विकास के लिए हमेशा चितित रहते थे। वही इस मौके पर सैफ अली, फिरोज आलम, आफताब आलम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।