
पशु चिकित्सा हेतु बनारपुर मे लगा एंबुलेटरी कैंप
बीआरएन बक्सर। पशुओं के स्वस्थ रखने के लिए मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के तत्वाधान में चौसा प्रखंड के बनारपुर पंचायत में पशुपालन विभाग द्वारा गुरूवार को एक दिवसीय एंबुलेटरी कैंप का आयोजन किया गया। भ्रमणशील पशुचिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार के द्वारा निःशुल्क पशुचिकित्सा, गर्भ जांच आदि किया गया। साथ ही पशुओं के रोग के अनुसार दवा वितरण किया गया l
इस शिविर में एमवीयू चौसा एवं राजपुर टीम के डॉ. अनुराग यादव, डॉ. गौरव विशाल पैरावेट, अमित कु. सिंह, कमलेश कुमार ड्राइवर विनोद कुमार, शत्रुघ्न कुमार , दिलीप कुमार भी उपस्थित रह कर पूर्ण सहयोग किये। इस दौरान एम भी यू जानकारी दी गयी की प्रतिदिन दो गांवों में शिविर लगाया जाता है । साथ ही टोल फ्री न. 1962 से भी लोगों को अवगत कराया गया। जानकारी के क्रम मे बताया गया की किसी भी कार्यदिवस में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच कॉल करने पर निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया जा सकता हैl एम्बुलेटरी शिविर में पशुपालकों के द्वारा लाये कई पशुओं का ईलाज किया गया एवं दवा दी गयी l कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के जिला प्रभारी उमरेश कुमार ने लोगों के बीच शिविर का प्रचार प्रसार कर पशुपालकों को अपने पशुओं के साथ उक्त शिविर मे उपस्थित रहने की जानकारी दी थी।